- दो घंटे देरी से विद्यार्थियों को मिले कक्षा दसवीं के प्रश्नपत्र
- गलत पेटी खोलने से बनी अव्यवस्था
सिवनी 26 फरवरी 2022 (लोकवाणी)। जिले लखनादौन विकासखंड के हायर सेकेण्डरी स्कूल सिहोरा के कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष व सहायक केन्द्र अध्यक्ष ने थाने में अन्य स्कूल उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन की पेटी खोलकर प्रश्नपत्र निकाल लिए। जिससे अव्यवस्था फैल गई और जब उत्कृष्ठ विद्यालय के परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष को पेटी खुली मिली और प्रश्नपत्र नहीं मिले तो परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को परेशान होना पडा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा दसवी के सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र लेने के लिए सिहोरा के केन्द्र अध्यक्ष व सहायक केन्द्र अध्यक्ष लखनादौन थाना पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने स्कूल की पेटी खोलने की बजाय उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन की पेटी से पेपर का पैकिट निकाल लिया, जहां पैकिट लेने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी कि उन्हे पेपर कम प्राप्त हुए है। जब उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन के केन्द्र अध्यक्ष अपने पेपर लेने गए तो उनकी पेटी पहले से ही खुली हुई थी और उन्हें पेपर नहीं मिले। जिसकी सूचना उत्कृष्ठ विद्यालय के केन्द्राध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
जिला शिक्षा अधिकारी रवि बघेल ने लोकवाणी को बताया कि सिहोरा से पेपर कम मिलने की सूचना तथा उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन से पेपर की पेटी थाने में खुले मिलने की सूचना मिलने पर वे लखनादौन गए और तत्काल अन्य केन्द्रों से पेपर एकत्र कर उत्कृष्ठ स्कूल लखनादौन में सामाजिक विज्ञान विज्ञान का पेपर निर्धारित समय 10 बजे की बजाय 12 बजे से प्रारंभ करवाया गया। बताया गया कि लखनादौन में स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ठ विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। वही हायर सकेंण्डरी स्कूल सिहोरा में माडल स्कूल से पेपर एकत्र कर विद्यार्थियों से पर्चा हल करवाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा दसवी के सामाजिक विज्ञान के पेपर थाने से प्राप्त करने में सिहोंरा के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष ने लापरवाही की है और अपनी पेटी से पेपर का पैकिट निकालने की बजाय लखनादौन उत्कृष्ठ स्कूल की पेटी से पैकिट निकाल लिए। वही इनकी लापरवाही के कारण उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन के केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष को परेशान होना पडा। बताया गया कि परीक्षा प्रश्न पत्रों को थाने से प्राप्त करने के लिए थाने में पेटी में दो ताले खोलने होते है उसके बाद पेटी से प्रश्नपत्रों के पैकिट उपस्थित जिम्मेदार कर्मियों के सामने प्राप्त होते है। इन पेटियों में इतने घटिया स्तर के ताले लगाए गए है कि कोई भी चाबी से ये खुल जाते है।
डीईओ रवि बघेल ने लोकवाणी को बताया कि उत्कृष्ठ विद्यालय लखनादौन के केन्द्राध्यक्ष एम. सी तेकाम व सहायक केन्द्राध्यक्ष देवेश तेकाम तथा हायर सेंकेण्डरी स्कूल सिहोरा के परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष राकेश साहू व सहायक केन्द्राध्यक्ष श्रीराम ठाकुर चाारो को नोटिस जारी किए जा रहे है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद दोनों स्कूलों से चारों को हटाया जाकर परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी अन्य को सौंपी जा रही है।
