सिवनी 22 अगस्त 2022 (लोकवाणी)।
जिले की कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर एक मोटर साईकिल से 6700 ेग्राम गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति जबलपुर रोड मे ूमोटर साईकिल डिस्कवर एमपी 22 एमसी 8701 में अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर सेंटफ्रांसिस स्कूल पुलिया के पास जबलपुर रोड पर मोटरसाईकल को रोककर तलाशी ली गई, जहां आरोपी रोहित बघेल पिता पछीलाल बघेल निवासी परतापुर भैरोगंज सिवनी व प्रदीप पिता सुदेश यादव निवासी नरेला डूडासिवनी
के पास रखे काले रंग के 6720 ग्राम गांजा रखा मिला। मौके पर ही उक्त गाजा एवं दो मोवाईल, एक मोटरसाईकल और इलेक्ट्रानिक तराजू की जप्ती कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बताया गया कि जप्त संपत्ति 6,700 ग्राम गांजा की कीमत 15,000 रुपये बतायी गई है। इसके अलावार 02 मोबाईल फोन 20000 रूपये, मोटरसाईकल डिस्कवर की कीमती 40000 रूपये इस तरह कुल का कीमत 77,000 रूपये जप्त किये गये ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उपनिरीक्षक संपत मरावी सउनि राजेश शर्मा, संतोष वेन, आरक्षक महेन्द्र पटेल, अभिषेक डहेरिया, इरफान, अमित रघुवंशी एवं निवेश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।
