सिवनी 27 मई 2022 (लोकवाणी)। आगामी 31 मई को प्रस्तावित पीएम संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने जिलास्तर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने जिलास्तर पर स्मृति लॉन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यस्तर से प्रसारित कार्यक्रम के लाईव प्रसारण, कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न योजना के हितग्राहियों की व्यवस्थाओं, हितलाभ वितरण, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.के.सिंग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
