सिवनी 29 मई 2022 (वार्ता)। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के इलेक्ट्रिक विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने नवीन खोज करते हुए इलेक्ट्रिक ई-बाईक का निर्माण कार्य किया है, जिसकी विशेषता है कि, यह इलेक्ट्रानिक बाईक कम व्यय में चलने वाली तथा प्रदूषण रहित है।
मिली जानकारी के अनुसार पॉलीटेक्रिक महाविद्यालय के प्राचार्य एसके आड़े, विभाग अध्यक्ष के.के. मेश्राम, निर्देशक बी.एस. शर्मा, सह निर्देशक एम.एस. अय्यर के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट लीडर सौमिली बैनर्जी व प्रतिभागी विद्यार्थी रागिनी पटले, विशाल परवारी, अंशय शर्मा, अमित कुमार, शिवम झारिया, मोहित साहू, सतीश ठाकरे, गगन डोंगरे ने ऐसी बाइक का निर्माण किया है जो कि पूर्णत: इलेक्ट्रानिक तथा प्रदूषण रहित है। ज्ञात हो कि इस बाइक को बनाने वाले विद्यार्थी इलेक्ट्रिक विभाग में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में अध्ययन कर रहे हैं तथा इस वर्ष उनका अंतिम छठवा सेमेस्टर चल रहा है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई बाईक) बनाने का उद्देश्य छात्रों को नवीन खोज की ओर ले जाए तथा अन्य विद्यार्थियों को इस तरह के प्रयोग करने की ओर प्रेरित करे। भविष्य में नवनिर्माण की प्रेरणा को लेकर इन विद्यार्थियों ने उक्त ई बाईक का निर्माण किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विद्यार्थियों ने इस बाईक का निर्माण कबाड़ के स्क्रेप व स्थानीय संसाधनों से किया है जिसकी लागत लगभग 35 हजार रूपये आई है।
विद्यार्थियों के द्वारा की गई इस नवीन खोज तथा ई बाईक निर्माण के लिए पॉलीटेक्रिक कॉलेज सिवनी की ओर से 8 हजार रूपये की सहायता प्राप्त हुई व 27 हजार रूपये का व्यय विद्यार्थियों ने स्वयं उठाया है।
ई बाईक की विशेषता यह है कि वह 48 वोल्ट की बैटरी से संचालित है जिसका चार्जिंग टाईम 3 घंटे है इसके बाद व्हीकल 40 से 50 किमी आसानी से चल पाती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियो को बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
