सिवनी 29 मई 2022 (लोकवाणी)। जिले के छपारा मुख्यालय के समीप रविवार की सुबह लगभग 10 बजे एनएच 44 फोरलेन बायपास मार्ग में चौपहिया वाहन के सर्विस संेटर के पास पेट्रोलियम पदार्थ के बैगों से भरा ट्रक क्रमांक टीएन 52एल 6469 अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में सर्विस सेंटर परिसर गेट एवं कक्ष क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि ट्रक की स्पीड बहुत अधिक थी। बताया गया कि सर्विस सेंटर का लेंटर वाला मजबूत कक्ष दीवाल सहित पूरी तरह धराशाई हो गया, वहीं इस दुर्घटना में ट्रक सवार ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटें आई सर्विस सेंटर संचालक के द्वारा उक्त घटना की शिकायत छपारा थाना में की गई है।
