सिवनी 2 जून 2022 (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए 30 मई 2022 को अधिसूचना जारी कर दी गई है । नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन गुरूवार 02 जून को जिला पंचायत सदस्य के लिए 05 प्रत्याशियों ने अपना फार्म जमा किया है। अबतक जिला पंचायत सदस्य का फार्म भरने के लिए अब तक कुल 68 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र ले गये है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए 2 जून को 5 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सिवनी के क्षेत्र क्रमांक-15 से सदस्य पद के लिए कांति झारिया, क्षेत्र क्रमांक- 16 के लिए रामानसिंग भलावी, क्षेत्र क्रमांक-5 के लिए तेजसिंह रघुवंशी, क्षेत्र क्रमांक-7 के लिए लता पटले तथा क्षेत्र क्रमांक-2 के लिए रवि मेश्राम ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
तीन चरणों में चुनाव
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के अनुसार सिवनी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून 2022 को विकासखंड सिवनी एवं बरघाट के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड केवलारी, छपारा एवं कुरई के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
10 जून को नाम वापिसी
प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 10 जून 2022 को अभ्यार्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। प्रत्याशियों को अपना नाम निर्देशन पत्र आफलाईन ही जमा करना होगा।
