सिवनी 3 जून 2022 (लोकवाणी)। जिले में 3 जून को अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आबकारी वृत उत्तर के बरघाट क्षेत्र में उलट जंगल के नाले किनारे दबिश कार्य कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत 01 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसमें कुल 800 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। जहरीली एवं अवैध मदिरा जप्ती एवं लाहन नष्टीकरण की कार्यवाही वृत्त् के उपनिरीक्षक राजेश सिंघल द्वारा आबकारी आरक्षकों के सहयोग से की गई।
