सिवनी 3 जून 2022 (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पाँचवे दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना फार्म जमा किया है। अब तक जिला पंचायत सदस्य का फार्म भरने के लिए अब तक कुल 93 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र ले गये हैं। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.-1 के लिए रामप्रसाद डहेरिया ने, क्षेत्र क्रमांक-2 के लिए लिए रवि मेश्राम एवं घंश्याम सनोड़िया ने, क्षेत्र क्र.- 5 के लिए तेजसिंह रघुवंशी, क्षेत्र क्र.-9 के लिए शीला, संगीता एवं भारती बोपचे, क्षेत्र क्र.-14 के लिए जलसो बाई, क्षेत्र क्र.-15 के लिए मीना अहिरवार, क्षेत्र क्र.-16 के लिए नरेन्द्र कुमार, क्षेत्र क्र.-17 के लिए माया कुमारी, क्षेत्र क्र.-18 के लिए रविन्द्र परते एवं क्षेत्र क्र.-19 के लिए धनीराम पंद्रे ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।