सिवनी 29 जून 2022 (लोकवाणी)।कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) डॉ.राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगरीय निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी / मतदान अभिकर्ता को मताधिकार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऐसे लोक सेवकों / व्यक्ति जिसका नाम नगर पालिका, नगर परिषद सिवनी, बरघाट, केवलारी व छपारा के किसी वार्ड की मतदाता सूची में सम्मिलित है, परन्तु जो मतदान के दिन निर्वाचन कर्तव्य (ड्यूटी) में अन्यत्र नियोजित होने के कारण अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपना मतदान करने में असमर्थ है, उनके मतदान की व्यवस्था निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से गुरूवार 30 जून को प्रातः 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष सिवनी में की गई है। अतः ऐसे समस्त लोक सेवक जिनकी नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें सूचित किया जाता है, कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सिवनी में उपस्थित हो कर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र द्वारा मतदान करें, उक्त निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया के अवलोकन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो अथवा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं।
