सिवनी 01 जुलाई 2022 (लोकवाणी)
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ एमडी पाउडर विक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा एक आरोपी फरार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस 30 जून 2022 को शाम मुखबिर से प्राप्त सूचना हुई कि सी.वी. रमन वार्ड निवासी मार्शल उर्फ जानू सत्यार्थी अपने घर के सामने गाडी रखने के लिए बने टीन के सेड के नीचे मादक पदार्थ एमडी पाउडर बेचने की फिराक में है। सूचना पाकर कोतवाली सिवनी का दल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचा और दविश दी जहां घेराबंदी कर पकडे गए मार्शल सत्यार्थी के कब्जे सेे मादक पदार्थ 06 ग्राम कीमत लगभग 20 बीस हजार रूपये, छोटी-छोटी पन्नियों से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा, एक बेट मीटर, नगदी 20 हजार रूपये व एक मोवाईल कुल मशरूको 57 हजार रूपये बरामद किया गया। इसी प्रकरण में आरोपी से पाउडर खरीदने के मामले में गुरूनानक वार्ड निवासी अनीस पिता सलीम खान फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपी मार्शल उर्फ जानू पिता स्वर्गीय सेवक सत्यार्थी उम्र 24 वर्ष सीव्ही रमन वार्ड सिवनी निवासी व अनीस खान के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 8, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही है।