सिवनी

ई-लायबे्ररी पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा

  • ई-लायबे्ररी पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा
    सिवनी 5 जनवरी 2021 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय में स्थित दलसागर के सामने मध्यप्रदेश सिविल कॉर्पोरेशन के गोडाउन को जिला प्रशासन द्वारा ई-लायबे्ररी के रूप में तब्दील किया गया, जहां पर वर्तमान स्थिति में जिले व नगर के युवा पहुंचकर अपने भविष्य को सवारने में लगे हुये है। प्रतिदिन लगभग 150 छात्र-छात्राएं ई-लायबे्ररी में पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। ई-लायबे्ररी में इस समय अधिकत्तर युवा वर्ग ही पहुंच रहा है क्योंकि वृद्धजन एवं आम जन के लिये अभी ई-लायबे्ररी में समाचार पत्रों की प्रतियां उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।
    ई-लायबे्ररी में उपस्थित कर्मचारी विशाल सिंह चौहान ने दैनिक सिवनी लोकवाणी से चर्चा करते हुये बताया कि ई-लायबे्ररी का शुभारंभ 11 मई 2020 को किया गया है, जिसके पश्चात प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लायब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। इस लायबे्ररी के संचालन के लिये शिक्षा विभाग से दो कर्मचारी विशाल सिंह चौहान एवं संजय साहू पदस्थ किये गये है। ई-लायबेरी का संचालन शिक्षा एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। ई-लायबे्ररी में शिक्षा विभाग के 250 स्थायी सदस्य है, वर्तमान में ई-लायबे्ररी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये प्रतिदिन 150 छात्र-छात्राएं पहुंच रहे है।
    आगे बताया गया कि ई-लायबे्ररी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें एवं पत्रिकाओं के साथ नवीनतम सामान्य ज्ञान की पुस्तकों के अलावा उपन्यास, विविध इतिहास, जीवनी, धार्मिक एवं संस्कृति से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध है। ई-लायबे्ररी का शुभारंभ नगर व जिले के युवाओं को ज्ञान अर्जित करने के साथ ही महिला-पुरूष एवं वृद्धजनों के लिये पत्र-पत्रिकाएं एवं पुस्तकें का पाठन करने के लिये बनाया गया है, लेकिन वर्तमान में यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये छात्र-छात्राएं पहुंच रहे है।
    समाचार पत्र नहीं है उपलब्ध
    ई-लायबे्ररी के संचालन कार्य में जुटे विशाल सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल के कारण प्रदेश के शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार लायबे्ररी में समाचार पत्र नहीं बुलाये जा रहे है। समाचार पत्र उपलब्ध ना होने के कारण ई-लायबे्ररी अन्य महिला-पुरूष के अलावा वृद्धजन नहीं पहुंच पा रहे है। आगे बताया गया कि जैसे ही समाचार पत्र बुलाने के लिये आदेश प्राप्त हो जायेंगे, वैसे ही इनका संकलन किया जायेगा। प्रतिदिन ई-लायबे्ररी पहुंच रहे युवक-युवतियों, छात्र-छात्राओं के द्वारा मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग भी किया जा रहा है, इसके अलावा यहां सैनिटाईजर का उपयोग भी आते-जाते समय अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *