सिवनी 25 अगस्त 2024 (लोकवाणी)। जिले में 24 व 25 अगस्त 2024 की रात्रि पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ हेतु सभी थाना क्षेत्र में रात्रि कांबिंग गस्त की गई। जिले भर में रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान 03 राजपत्रित अधिकारी सहित 136 का पुलिस बल शामिल रहा। रात्रि कांबिंग गस्त में 14 स्थाई वारंट, 70 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए एवं 05 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 28 निगरानी गुंडा बदमाश की चेकिंग की गई।
