सिवनी 08 जुलाई 2022 (लोकवाणी), मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभा शेखर के पत्र क्रं. 883/22 दिनांक 08/07/2022 के अनुसार जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 05 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के विरोध में कार्य करते हुये भाजपा को लाभ पंहुचाने पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुये श्री मोहन सिंह चंदेल को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षाे के लिये निष्कासित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपीएस तिवारी द्वारा दी गयी।
§इसी तरह जनपद पंचायत लखनादौन के क्षेत्र क्रं. 17 से जनपद सदस्य के लिये चुनाव लड़ रहें जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दीपक निगम द्वारा अपने प्रचार प्रसार सामग्री बैंनर तथा पोस्टरो में भाजपा के जिला अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री तथा विधायक की तस्वीरे लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी होते हुये इस प्रकार का कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना के आदेशानुसार दीपक निगम (लखनादौन) महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी, को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्षाे के लिए निष्कासित किया जाता है। उक्ताशय की विज्ञप्ति जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपीएस तिवारी द्वारा जारी की गयी।
