सिवनी

सिवनी जिले के ग्राम अंजनिया के मतदाताओं ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

सिवनी 8 जुलाई (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले भर 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के तीसरे अंतिम चरण का मतदान हुआ, जहां छपारा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंजनिया में मतदाताओं ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया।
मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए ग्राम पंचायत अंजनिया एवं उसके ग्राम चंडी में दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए थे लेकिन इन केंद्रों में शुक्रवार को दिन भर सन्नाटा रहा। हालांकि ग्राम पंचायत में पदस्थ कुछ सरकारी कर्मचारियों ने शासन के निर्देश पर मत डाले जिनकी गिनती लगभग 8-10 बताई गई है।
ज्ञात रहे कि विगत 9 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक ग्राम पंचायत अंजनिया में किसी भी व्यक्ति ने सरपंच एवं 16 पंचों के रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल नही किया था। 8 जुलाई को केवल जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए प्रशासन ने तैयारिंयां की थी लेकिन ग्रामीणों ने मतदान का पूरा बहिष्कार किया। इस पंचायत में कुल 1716 मतदाता हैं।

इस ग्राम पंचायत में वर्षों से दोनो ही ग्रामों में पेयजल की समस्या वर्षो से बनी हुई है वही प्रशासन ग्राम से मात्र चंद किमी दूर बनाए गए भीमगढ बांध से भी सिचाई के लिए व्यवस्था उपलब्ध नही करा पाया है। इन्ही दो मांगो को लेकर ग्रामीणों ने एकराय से मतदान का बहिष्कार किया है, जिसका असर आज हुई मतदान की प्रक्रिया पर भी व्यापक रूप से दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *