सिवनी

भ्रष्टाचार की जांच जारी रहने से रंजीत वासनिक बौखला गए हैं : देवेंद्र राहंगडाले

सिवनी (लोकवाणी)। नगर परिषद बरघाट के पूर्व अध्यक्ष रंजीत वासनिक पूर्व में कट्टा कांड में जेल जा चुके हैं, अब नगर परिषद में उनके द्वारा किए करोड़ों के भ्रष्टाचार में जांच जारी है, जिसकी जांच पूरी होने पर उन्हें फिर से जेल की हवा खाना पड़ सकता है जिसके चलते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवांर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

देवेंद्र रहागडाले सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत बरघाट ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के बाद रंजीत वासनिक को डर सताने लगा है कि उनके खेमे में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी में फिर से ना वापस हो जाएं ,इन सब बातों से भयभीत रंजीत वासनिक के द्वारा भाजपा पर आरोप लगाते हुए वह वैभव पवार को निशाना बना रहे हैं। वैभव पवार एक जिम्मेदार पद पर बैठे हैं और वह पार्टी को विजई बनाने में अपना सहयोग प्रदान किए हैं।
रंजीत वासनिक के द्वारा कहा जा रहा है कि वैभव पटले अपना नाम वैभव पवार लिख रहे हैं जबकि अपनी जाति का नाम के साथ उल्लेख करना कोई गलत बात नहीं है , लेकिन रंजीत को कौन समझाए ।वह भी अपने नाम के आगे दाऊ ना लिखकर अपनी जाति का उल्लेख करें। किसी को कोई दिक्कत नहीं।

नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते देख रंजीत बौखला गए हैं और अनर्गल बातें लोगों के बीच में कह रहे हैं ,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके द्वारा किए गए करोड़ों के भ्रष्टाचार जनता के सामने ना आए इसके लिए वे प्रयासरत हैं । भाजपा की परिषद बैठते ही उन्हें फिर जेल की हवा ना खाना पड़े इससे यह सब अनर्गल बात वह लोगों को बताकर गुमराह कर रहे हैं। रंजीत वासनिक के ऊपर दर्ज मामले की जांच शीघ्र अति शीघ्र हो इसके लिए हमारे द्वारा प्रयास किए जाएंगे। बरघाट की जनता को रंजीत के चाटुकार वह लोग जिन्हें भ्रष्टाचार करके रंजीत के द्वारा फायदा पहुंचाया गया है वह रंजीत को गरीबों के मसीहा बता रहे हैंजांच पूरी होने पर रंजीत वासनिक का पर्दाफाश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *