सिवनी। जिले के कुरई विकासखंड के अंतर्गत राजस्व ग्राम खंडासा के समीप नदी से अवैध रेत का खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और नदी में रेत उत्खनन हेतु उतारी गई पोकलेन मशीन व रोड के किनारे खड़े डंपरों पर भी पथराव किया गया और कांच तोड दिए गए। जिस पर कुरई पुलिस ने विरोध करने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
सूत्रों की माने तो खंडासा क्षेत्र में रेत माफिया रात के समय रेत का खनन करते है और सुबह होते ही डंपर व रेत निकालने वाली मशीने नदियों के बाहर लाकर खड़ा कर देते है। दिन के समय रेत माफिया सक्रिय नहीं रहता। रात के समय रेत का खनन करने के लिए माफिया के लिए अनुकूल समय होता है क्योंकि रात में खनिज विभाग, पुलिस विभाग नींद में होता है। इस घटना को लेकर पहले तो यह बात सामने आ रही थी कि पेंच पार्क क्षेत्र के बफर जोन में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन पेंच टाईगर रिजर्व व क्षेत्रीय वन विभागीय अधिकारियों ने यह बात स्पष्ट कर दी है जहां उत्खनन हो रहा है वह राजस्व का क्षेत्र है।
इस मामले में एक बात सामने आयी कि जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो रेत माफिया के विरूद्ध मामला दर्ज होने की बजाय ग्रामीणों के विरूद्ध दर्ज कर लिया गया है। यहां पर पुलिस विभाग की कार्यवाही को लेकर भी अनेक सवाल खड़े हो गए है। एक और पुलिस विभाग के अधिकारी माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात करते है वही दूसरी और कुरई थाना क्षेत्र में माफिया पर कार्यवाही करने की बजाय ग्रामीणों पर कार्यवाही हो जाती है।
ये क्या कहते
ग्राम खंडासा में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक पोकलेन व डंपर की कांच तोड दी थी जहां डंपर व पोकलेन चालक की शिकायत पर 7-8 ग्रामीणों के विरूद्ध भादवि की धारा 427, 254, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मदनलाल मरावी
थाना प्रभारी कुरई
