मध्य प्रदेश सिवनी

बाघ के हमले से मृत युवक का शव आक्रोशित ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया, तोडे वाहनों के कांच

सिवनी, 30 सितम्बर (लोकवाणी)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट, अरी सर्किल आर एफ 196 के जंगल में मवेशी चराने गये 25 वर्षीय युवक की गुरूवार की शाम बाघ के हमले से मौत हो गई थी। युवक की मौत से आसपास के ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है और वह जंगल से मृतक का शव नही उठाने दे रहे है। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन की पांच की लगभग पांच गाडियों के कांच फोडे है। यह स्थिति गुरूवार व शुक्रवार की रात्रि भर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार 29 सितंबर को बाघ के हमले में युवक पंचम पिता मुंशी उइके उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी की मौत के मामले में सतर्कता दिखाते हुए अरी पुलिस बल को साथ लेकर वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा कार्यवाही की, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। घटना स्थल के आसपास लगभग 5 ग्रामों के लोग एकत्रित हो गये थे। जिन्होनें रात्रि भर हंगामा किया और शासकीय वाहनों के कांच भी फोडे है। वहीं घटना स्थल के पास अरी , कुरई पुलिस का बल , राजस्व अमला, पेंच पार्क के अधिकारी , दक्षिण सामान्य के अधिकारी उपस्थित है जो ग्रामीणों को समझाइश देते रहे है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को समझाइश दी गयी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दे। सुबह तक ग्रामीण शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए है। ग्रामीणों में आक्रोश इस बात का है कि पिछले 6 माह पहले पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर की खापा बीट में महुआ बीनने गए करकोटी गांव निवासी श्यामसिंह पिता सुकूल उइके उम्र 30 वर्ष की भी बाघ के हमले से मौत हो गई थी और फिर यह घटना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *