सिवनी 10 अगस्त 2022 (लोकवाणी)।नगरपालिका सिवनी के अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान उपरांत विजय प्रत्याशी शफीक खान को कुल 13 मत प्राप्त हुए, वही निकट प्रतिद्वंद्वी श्री ज्ञानचंद सनोडिया को कुल 11 मत मिले। कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने विजय प्रत्यासी श्री शफीक खान को प्रमाण पत्र वितरित किया।
