- बैल बाजार की भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त
जिला मुख्यालय में अंबेडकर वार्ड स्थित सामुदायिक भवन के समीप बैल बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही नपा सिवनी द्वारा आरंभ कर दी गई है। विगत दिनों मुनादी के माध्यम से नपा की स्वामित्व वाली भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले मकान मालिकों को चेतावनी दी गई थी कि वे तीन दिवस के भीतर किये गये अतिक्रमण हटा ले। मालूम हो कि वर्षों से इस भूमि का कोई उपयोग ना होने से भू-माफियाओं द्वारा बेस कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
सिवनी 10 जनवरी 2021 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती एवं किदवई वार्ड क्षेत्र से गुजरने वाली ब्रॉडगेज रेल लाईन कार्य में बाधक बने लगभग 80 कब्जेधारियों का चिंहांकन तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच के कार्यकाल के दौरान किया गया था, जहां उन्हें रेल भूमि से विस्थापित कर नपा के स्वामित्व वाली बैल बाजार की जमीन पर पट्टे आवंटन करने की योजना जिला प्रशासन के माध्यम से बनायी गई थी।
उपरोक्त योजना को कार्य रूप प्रदान करने के लिये पालिका अब सक्रिय हो गई है और अतिक्रमण हटाये जाने के बाद रेल भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये कब्जेधारियों को इसी स्थान पर पालिका पट्टे प्रदान करेगी, जिसके बाद पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शामिल कर उन्हें भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकेगी।
यहां यह बताना आवश्यक है कि छिंदवाड़ा, सिवनी एवं मंडला के मध्य निर्माणाधीन ब्राडगेज रेल निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये सिवनी रेल्वे स्टेशन का कार्य रेल मंत्रालय द्वारा जारी है, लेकिन नागपुर एवं छिंदवाड़ा रेल्वे क्रॉसिंग सहित पटरी बिछाने के लिये आवश्यक भूमि मंत्रालय को उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, क्योंकि वर्षों से इस भूमि पर मकानों के निर्माण कर लिये गये थे, अब बैल बाजार की भूमि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद ना केवल रेल विभाग को छिंदवाड़ा रोड स्थित ग्राम बम्होड़ी से सिवनी रेल्वे स्टेशन के मध्य निर्माण कार्य करने के लिये भूमि उपलब्ध हो जायेगी, बल्कि विस्थापित होने वाले 80 परिवारों को भी स्वयं के मकान उपलब्ध हो सकेंगे।
ये क्या कहते है
जिला प्रशासन द्वारा बनायी गई योजना के अनुसार रेल्वे भूमि के कब्जेधारियों को विस्थापित कर पट्टे उपलब्ध कराने के लिये पालिका बैल बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जा रही है, जहां चिन्हांकित 80 परिवारों को पट्टे देकर पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।
नवनीत पांडेय
सीएमओ, नपा सिवनी
आरंभिक रूप से मुनादी के माध्यम से नपा के स्वामित्व वाली बैल बाजार की भूमि पर जिन व्यक्तियों ने अतिक्रमण किये है, उन्हें स्वेच्छा से भूमि खाली करने के लिये सूचना दे दी गई है, तीन दिवस के अंदर ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ पालिका का राजस्व अमला जिला प्रशासन की मदद से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेगा।
गजेंद्र पांडेय
राजस्व निरीक्षक, नपा सिवनी
