सिवनी 20 अक्टूबर (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी में जबलपुर रोड पर ज्यारत में राधिका टाउन अब ऐसे मकान की परिकल्पना को साकार करने जा रही है जहां आम लोगों के सपने साकार होंगे। राधिका टाउन के कालोनाईजर ने बताया कि सभी विभागों की आवश्यक अनुमति प्रापत कर कालौनी का विकास कार्य कराया जा रहा है निश्चित ही भविष्य में यहां रहने वालों को सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। राधिका टाउन का द्वार तथा कालोनी के नाम के अनुरूप राधा रानी का उत्तरमुखी मंदिर शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मूल रूप से आम जनों की मांग होती है कि पानी, बिजली व सडक की सुविधा कालौनी में होना चाहिए है। ये सारे कार्य प्राथमिकता के साथ राधिका टाउन में कराए गए है।
कालोनी के संचालक द्वारा बताया गया कि यहां के रहवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वतंत्र जिम, प्राकृतिक स्वरूप प्रदान करने पहाड़ी एवं झरना स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सिक्यूरिटी गार्ड व सीसी टीव्ही कैमरा, अडरग्राउड नालियों एवं गटर लाइन बच्चों के खेलने साथ ही स्विमिंग पूल तथा 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। नगर के राष्ट्रीय मार्ग से लगी कालोनी में गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण किया गया है साथ महा रहने वाले लोगों को प्लाट में मकान निर्माण करने के दौरान कठिनाई ना होने इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। बताया गया कि इस दीपावली पर्व को देखते हुए राधिका टाउन में में प्लाट लेने वाले लोगों के लिए लकी ड्रा रखे जाने की बात कालोनाईजर ने कही है। शर्तों के साथ ड्रा में प्रथम पुरूस्कार क्रेटा कार, द्वितीय पुरूस्कार स्विफ्ट कार तथा तृतीय क्लासिक बुलेट रखा गया है तथा प्रत्येक प्लाट के साथ टी. व्ही दे रहे है। आम जनों से आपेक्षा व्यक्त की गई है वे राधिका टाउन में प्लाट खरीद कर घोषित ईनाम का लाभ उठा सकते है।
बताया गया कि गोकुलधाम बिल्डर्स ने नगर के ज्यरात क्षेत्र में राधिका टाउन में प्लाट की बिक्री को लेकर ईनामी योजना को भी लागू किया है। आमजनों की मंशाओं के अनुसार उनके सपनों को साकार करने के लिये दिवाली ऑफर के साथ प्लाटों की बुकिंग आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है, जहां मन पसंद और बेहतर लोकेशन में प्लाट की बुकिंग कर इस दिवाली में योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।
गोकुलधाम बिल्डर्स का ने बताया कि हम प्लाट के खरीददारों को सभी विभागों की अनुमति पहले ही प्राप्त कर चुके है ताकि यहां के रहवासियों को भविष्य में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पडे।
महत्वपूर्ण बात यह है कि राधिका टाउन जो कि ज्यारत में जबलपुर-नागपुर रोड से लगी हुई कालौनी है, जहां से महज 500 मीटर की दूरी पर जिला चिकित्सालय है। इसके अलावा यहां के रहवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए कालौनी का निर्माण व विकास कार्य कराएं गए है।