सिवनी 31 अक्टूबर 2022 (लोकवाणी)।
जिले के ग्राम बंडोल की बेटी अंजली वर्मा ने गोवा में आयोजित यूथ गेम्स नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुई गोल्ड मेडल लाकर हमारे सिवनी जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इस उपलक्ष्य में जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदेश तिव्हन जी एवं जिला युवा कोंग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी, विपिन यादव द्वारा साथियों के साथ उनके निवास स्थान बंडोल पहुंचकर बहन अंजली वर्मा का शाल, श्रीफल, पुष्पकुछ भेंट कर बधाई दी गई एवं उनके परिवार का बेटी को प्रोत्साहित कर उन्हे आगे बढ़ाने के लिए विशेष सम्मान किया।
इस अवसर पर बंडोल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मंडलम अध्यक्ष विनोद पुरोहित , युवा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदेश तिव्हन , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी , जनपद सदस्य लोकेश ठाकुर , मंडलम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिराज जंघेला ,सेक्टर अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल , एनएसयूआई जिला प्रभारी महामंत्री अभिषेक पाण्डेय , युवा नेता श्री महानंद परते , युवा नेता आकाश पुरोहित एवं वर्मा परिवार जन के साथ बंडोल ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों की विशेष उपस्थिती रही।
बताया कि अंजली वर्मा द्वारा वीडियो के माध्यम से जिले के सभी अभिभावकों से बेटियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की अपील कर सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया एवं उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके साथ खड़े हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।