सिवनी 20 अक्टूबर 2022 (लोकवाणी)।
सरकारी व निजी स्कूलों में स्वच्छता पर कितना ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना शुरू की गई है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का निर्धारण और उन्हें बीमारी से सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना चलाई जा रही है।
इसी तारतम्य मे जन शिक्षा केंद्र सागर के माध्यमिक विद्यालय औरिया माल ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा औरिया माल की प्रधान पाठिका श्रीमती हेमलता मर्सकोले को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने उपरांत श्रीमती मर्सकोले द्वारा बताया गया कि जन शिक्षक चंद्रगुप्त रंगारे, सुरेश गौतम एवं बीआरसी सुनील राय द्वारा उन्हें प्रेरित किया गया एवं उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर स्वच्छ विद्यालय के लिए कार्य किए एवं स्वच्छता में विशेष ध्यान दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार स्वच्छता हेतु आगे अग्रसर करने का प्रयास किया जायेगा।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त होने पर सहयोगी साथी शिक्षकों बच्चों एवं पालक शिक्षक संघ सदस्य एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा है जो कि बधाई के पात्र है।
