सिवनी 04 नवम्बर 2022(लोकवाणी)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर 01 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार 04 नवम्बर को जिला मुख्यालय के स्मृति लॉन बारात्थर में उद्यानिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वधान में एक जिला एक उत्पाद सह स्वरोजगार दिवस एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय शामिल हुए तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, महाप्रबंध जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग डॉ आशा उपवंशी वासेवार, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उपसंचालक कृषि सहित अधिकारी- कर्मचारियों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों, छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में आमजनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग द्वारा ओडीओपी दिवस (एक जिला एक उत्पाद) अंतर्गत जिले में चयनित श्श्सीताफलश्श् की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही साथ सीताफल व्यंजनों की प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा सीताफल से विभिन्न पौष्टिक एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में सहभागिता की गई। कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक श्री दिनेश राय द्वारा अपने उद्बोधन में युवा बेरोजगारों से कहा सिवनी-छपारा के जम्बो सीताफल पूरे देश में प्रसिद्ध है और दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में भी लोगों में इसकी अच्छी मांग है। बाजार में सीताफल की एक ही समय में आवक हो जाने के कारण एक कैरेट की कीमत जो 1000 रूपये का होता है वही हमारे किसान भाईयों को 200 रूपये प्रति कैरेट का भाव मिलता है। इसीलिए सीताफल को प्रसंस्करण कर अन्य शहरों में जहां इसकी मांग है को भिजवाकर किसान भाई अधिक मूल्य प्राप्त कर लाभ ले सकते है।
उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा बताया गया कि पीएमएफएमई योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित फसल सीताफल एवं अन्य फसलों से संबंधित प्रोसेसिंग इकाई लगाने हेतु इकाई लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ओडीओपी दिवस में इच्छुक उद्यमियों का पंजीयन एवं आवेदन किया जा रहा है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार शिक्षित युवा ले।
सिवनी जम्बो सीताफल के क्रय-विक्रय एवं प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित सीताफल खाद्य व्यंजन प्रतियोगिता में 45 सीताफल के उत्कृष्ठ प्रदर्शन एवं व्यंजन प्रतियोगिता में 07 प्रदर्शन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में श्री द्वारसिंह मर्सकोले के प्रादर्श को किंग ऑफ द शो, श्री सलीत परते के प्रादर्श को क्वीन ऑफ द शो, श्री चंचलेश मरकाम के प्रादर्श को प्रिंस ऑफ द शो, श्री नौशाद अहमद के प्रादर्श को प्रिंसेस ऑफ द शो घोषित किया गया। व्यंजन प्रतिगिता में मीठे व्यंजन में कु. अंजली सिरोरिया-प्रथम, श्री संजय चौरसिया एवं श्री शैलेश राहंगडाले- द्वितीय तथा श्रीमती वीना अग्रवाल एवं श्री अखिलेश बेलवंशी- तृतीय स्थान पर रहे। नमकीन व्यंजन में श्रीमती विभूति जैन- प्रथम स्थान पर रही। समस्त विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एमपीआईडीसी के माध्यम से फ्री वेबीनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्यात को बढ़ावा देने और जेम पोर्टल (ळम्ड च्वतजंस) से संबधित जानकारी प्रदान की गयी। रोजगार दिवस विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृत एवं वितरित कुल संख्या 3064 प्रकरणों के चेक/स्वीकृति पत्र वितरित किये गये एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिये हितग्राही मूलक विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के एवं सीताफल से संबधित उत्पादों के स्टॉल लगाये गये।
इसी क्रम में जिला रोजगार कार्यालय के तत्वधान में आयोजित हुए एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 14 विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर 695 आवेदकों नें अपना पंजीयन कराया। जिसमें से 525 आवेदकों को विभिन्न पदों में प्रारंभिक रूप चयनित किया गया। उक्त मेलें मे अंबुजा सिमेंट छिंदवाडा द्वारा 38, ई बायोटोरियम मैग्नेवटिक सिवनी 26, सीआईआई छिंदवाड़ा 54, वर्धमान यार्न 08, सेफ शॉप द्वारा 78, आब्जरवेक्स सिक्यूरिटी द्वारा 31, बेनेफिट वेलनेस 49, नवकिसान बायोटेक 21, जेड सिक्यूरिटी 57, एल आईसी 10, एनएन प्लेसमेंट रोजगार छिंदवाड़ा 75, दिल्ली पब्लिक स्कूल 26, कैपिटल सिक्यूरिटी 15, सनसिटी जोधपुर 37 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र के वितरण किए गए।
सीताफल पल्क से अच्छी आय प्राप्त कर रही स्वसहायता समूह की महिलाएं
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से ग्राम विकासखंड छपारा के ग्राम खेरमटाकोल की रानी दुर्गावती महिला आजीविका समूह की महिलाएं सीताफल प्रसंस्करण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। यह महिलाएं प्रसंस्करण के क्षेत्र में जुड़कर सीताफल एकत्रीकरण से लेकर क्रय / विक्रय, ग्रेडिंग एवं पल्प ( गुदा) निकालने तक का कार्य कर रही है। वर्तमान में इन्हें ट्रिपल ट्रीट संस्था जबलपुर से 170 प्रति किलो के मूल्य से 2 हजार किलो के पल्क का कार्य मिला है। साथ ही साथ सीताफल पल्क का स्थानीय बाजर में अच्छी मांग होने से समूह की महिलाओं को लगातार कार्य मिल रहा है, जिससे उनकी आय में वृध्दि हो रही है।