सिवनी 16 जून (लोकवाणी )। जिला मुख्यालय सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह कुंए की सफाई करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
नगर निरीक्षक कोतवाली सिवनी किशोर बावनकर ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज में कुंए की सफाई के कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई है। कुंए में सफाई के दौरान गहराई अधिक होने के कारण मजदूरों को कार्य के दौरान पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिल पायी, जहां दम घुटने के कारण दोनों ही मजदूरों ने कुंए में ही दम तोड़ दिया। मृतकों में सोनू पिता हकोली उइके उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भानेरी थाना लखनादौन व अशोक पिता संपत धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोकीवाड़ा (बर्राटोला) थाना नैनपुर जिला मंडला के नाम शामिल है। कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच प्रांरभ कर दी है।
