जिले के केवलारी क्षेत्र में 16 मई 2025 की देर रात बघेल समाज के दो युवाओ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर मंडला रोड पर स्थित केवलारी तहसील मुख्यालय में तनाव की स्थिति निर्मित है।
जानकारी के अनुसार केवलारी मुख्यालय में ग्राम परासपानी निवासी भूपेश बघेल व अमन बघेल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है। जहां परिजनों ने कमल ठाकुर व उसका परिवार केवलारी निवासी नाम के व्यक्ति पर हत्या किए जाने के आरोप लगाये है। इस घटना को लेकर केवलारी मुख्यालय में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चकाजाम किया गया है तथा आक्रोषित लोगों ने बस स्टेंड स्थित शराब दुकान को भी आग के हवाले कर दिया है तथा आरोपियों के चार चौपहिया वाहनों को आग लगा दी है। वही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक एस. के. मेहता ने बताया कि अभी केवलारी की स्थिति नियंत्रण में है तथा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई जिसके लिए प्रयास किये जा रहे है
