मध्य प्रदेश

मोगली बाल उत्सव: टाइगर देख प्रफुल्लित हुए प्रतिभागी

सिवनी 18 नवम्बर 2022 (लोकवाणी)।  मोगली बाल महोत्सव 2022 का प्रदेश स्तरीय आयोजन सिवनी जिले के पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में आज 18 नवंबर 2022 से प्रांरभ किया गया।
पहले दिन 18 नवबंर की प्रातः 5.30 बच्चों को सफारी टीम को एच एन नेमा, लोकशिक्षण भोपाल, आर के स्वर्णकार संयुक्त संचालक जबलपुर, जीएस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, आर. आर. मेहता सहायक संचालक शिक्षा विभाग वन विभाग की टीम ने छात्रों के सफारी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न प्राणियों साथ टाईगर को देखा
बताया गया कि राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में मध्यप्रदेश के 52 जिलों से 241 आए विद्यार्थी एवं 112 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अलग-अलग तीन समूह में बांटा गया है। प्रथम समूह सफारी के लिए शुक्रवार की सुबह प्रस्थान कर वन्य प्रदेश के विभिन्न प्राणियों के साथ में स्वस्ति टाइगर को देखा । द्वितीय समूह बालू ट्रेजर हंट एवं हैबिटाइट सर्च तृतीय समूह का नेचर ट्रेल के लिये गया। दोपहर में स्वादिष्ट भोजन उपरांत सहज कर्ताओं द्वारा छात्रों को गतिविधि पूर्वक दी गयी।
आयोजन स्थल ऑलिव विला रिसोर्ट में दोपहर के समय प्रतिभागी बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई तथा प्रथम दिवस में सायंकाल मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न प्रकृति को निकटता से समझेंगे सम्पूर्ण प्रदेश से आये प्रतिभागी स्कूली बच्चे। तीन दिवसीय उक्त मोगली बाल उत्सव का 20 नवम्बर को सायंकाल समापन समारोह पूर्वक किया जाएगा। ज्ञात हो कि राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव के कार्यक्रम में रीवा, पन्ना, भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर बालाघाट सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के छात्र और शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *