सिवनी 19 नवंबर 2022 (लोकवाणी)। राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2022 का आयोजन सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में किया गया है जहां ग्राम अवरगनी (टूरिया) में जैव विविधता संबंधी गतिविधियों के संचालन और बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखने हेतु सिवनी कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों की गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी गई, इस अवलोकन के समय आर. आर. मेहता सहायक संचालक, एमके गौतम प्राचार्य, दौरान एस एस कुमरे सहायक संचालक, विपनेश जैन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
ज्ञातव्य हो पेंच नैशनल पार्क सिवनी में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली उत्सव के अंतर्गत ग्रुप वाइज़ प्रतिभागी बच्चों ने पार्क सफारी अंतर्गत बच्चों के द्वारा टाइगर देखा गया नेचर ट्रेल, ट्रेजर हंट एवं हैबिटेट सर्च की गई एवं वन्य पौधों, वन्य प्राणियों की जानकारी उनकी सुरक्षा एवं उपयोगिता वन विभाग की टीम कर्ताओं द्वारा दी गई।
कलेक्टर डॉ. फटिंग द्वारा मोगली उत्सव केम्प का निरीक्षण कर छात्रों से बात की गई व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का अवलोकन किया तथा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश के 52 जिलों से आए हुए छात्र एवं सहयोगी शिक्षकों द्वारा मोगली उत्सव के अंतर्गत जैव विविधता एवं पर्यावरण प्रश्न मंच प्रतियोगिता चित्र पहेली आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र प्रसन्नता पूर्वक भाग ले रहे हैं और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे आयोजन से छात्रों में नई ऊर्जा एवं विचारों का संचार होता है जिससे छात्र एक आदर्श नागरिक बन सकेंगे। शाम को आदिम जाति विकास विभाग खवासा छात्रावास की छात्राओ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक द्वारा तैयार नृत्य कार्यक्रम रात्रि के समय प्रस्तुत किए गए तथा छात्राओ के द्वारा तैयार संस्कृतिक कार्यक्रम व जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम भी रखे गए।
