सिवनी 19 जुलाई (लोकवाणी)। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक आरोपी से 302 पाव देशी अवैध शराब बरामद कर कार्यवाही करते हुए जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाली नगर निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि मीत श्रीवास नाम का लडका सीडी डीलक्स गाडी में अवैध देशी मदिरा अवैध रूप से लेकर सिमरिया गांव की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मरझोर से सिमरिया जाने वाले रास्ते मे पुलिया के पास मोटरसाईकल सीडी डीलक्स एमपी 22 एमएफ 3965 से अवैध शराब ले जाते पकडा गया तथा आरोपी मीत पिता राजेश श्रीवास उम्र 24 साल निवासी द्वारका नगर गली नंबर 02 सिवनी के कब्जे से कुल 302 पाव सफेद देशी मदिरा शराब (कीमती 21140 रूपये) दो बडे थैलो मे रखी हुई बरामद की गई। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया तथा विवेचना उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
