सिवनी, 25 नवंबर 2022 (लोकवाणी)। पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र खवासा बफर के ग्राम पोटिया में 24 व 25 नवंबर की देर रात्रि कुंए में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह पेंच पार्क प्रबंधन को मिलते ही तेन्दुए को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शवदाह किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर डाग स्कावड व वन परिक्षेत्र खवासा बफर की टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी ग्राम पोटिया पहुंचे, जहां पर कुंए में एक तेंदुए का शव तैरता हुआ मिला। जांच के दौरान पाया गया कि गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि में तेंदुए कुंए में गिरा जिसंे निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी। कुंए से मृत अवस्था में निकाले गए तेन्दुए के नाखून घिसे हुए पाये गए वही कुंए के चारो तरफ की दीवाल पर खरोचने के निशान पाए गए। जहां तेंदुए द्वारा कुंए से बाहर निकलने का प्रयास किया जाना बताया गया। लेकिन वह बाहर निकल नहीं पाया और कुंए में ही तेन्दुए की मौत हो गई। बताया गया कि शुक्रवार को तेंदुए के शव को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शवदाह कराया गया।