मध्य प्रदेश सिवनी

शोभा यात्रा के साथ शंकराचार्य स्वामीं प्रज्ञानानंद जी महाराज का हुआ महाभिवंदन

सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य के पद पर सुशोभित होने के पश्चात जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का भगवान शिव की धरा सिवनी में प्रथम आगमन पर भक्तों द्वारा उनका महाभिवंदन, स्वागत किया गया। इस अवसर पर रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे स्थानीय मठ मंदिर प्रागण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा करके महाराजश्री को माल्यार्पण कर आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के भक्तों द्वारा पूर्व से ही गुरूपूर्णिमा पर्व के अवसर पर सिवनी नगर में पूर्णिमा उत्सव महाराजश्री के सानिध्य में मनाये जाने को लेकर तैयारियां की जा रही थी, नगर में भगवा रंग के द्वार और स्वागत के बेनर, पोस्टर होर्डिग्स लगाए गए थे। महाराजश्री का बीती रात्रि जिला मुख्यालय में आगमन हो गया था, इसके बाद रविवार को दोपहर के समय ऐतिहासिक मठ मंदिर में शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे, जहां उन्होने देवाधिदेव महादेव का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उपस्थित भक्तगणों को शुभाशीष देते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मठ मंदिर से निकलकर शोभायात्रा छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढिय़ा होते हुए पुनः मठ कन्या स्कूल के बाजू से होते हुए दुर्गा चौक, गिरजा कुड, नेहरू रोड, शुक्रवारी चौक से होते हुए जैन मंदिर रोड, गणेश चौक, सिधिया चौक से बाहुबली लॉन बारापत्थर पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परीणित हुई।


शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तगणों द्वारा आतिशबाजी, पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया और पूज्य महाराजश्री की आरती उतारकर अभिवंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल भक्तगणों को प्रसाद भी वितरित किया गया। शोभायात्रा में घोड़ों में सवार ध्वज वाहक घुड़सवार, रथों में विराजमान द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के रथ में सवार छाया चित्र विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही शैला नृत्य, ढोल-नगाड़े-टिमकी की थाप और तासों की मधुर गूंज के बीच जगतगुरू शंकराचार्य भगवान की जयघोष, धर्म की जयघोष एवं वैदिक मंत्रों की मधुर धुन से पूरा नगर धर्ममय हो गया। जिले भर से आये बड़ी संख्या में नर-नारी, बच्चे-बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *