सिवनी

करेंट लगने से हुई थी नर तेंदुए की मौत, 4 आरोपी पहुंचे जेल

सिवनी 01 दिसबंर 2022 (लोकवाणी)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड अंतर्गत आने वाले ग्राम दरासीकला अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे ग्राम डूंडासिवनी में एक किसान के खेत में स्थित बिना जगत के कुंए में बुधवार को वयस्क नर तेदुंए का तैरता हुआ शव मिला था। इस प्रकरण में वन विभागीय अमले ने जांच उपरांत करेंट लगने से तेन्दुए की मौत होने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
उप वनमंडल अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि 30 नवंबर 2022 को एन.टी.सी.ए. की गाईड लाईन के अनुसार क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व वनमण्डलाधिकारी, पशु चिकित्सकों, डॉग स्क्वाड एंव अन्य स्टाफ की मौजूदगी में तेंदुएँ के शव को बाहर निकालकर प्राथमिक निरीक्षण कर पोस्टमार्टम किया गया तथा शवदाह किया गया। प्रारंभिक शव जाँच में करेंट द्वारा मृत्यु होने के प्रमाण मिलें। कार्यवाही के दौरान डॉग स्क्वाड को आसपास का क्षेत्र घुमाया गया, जिसके दौरान कुऐं से लगभग 250 मीटर दूर 11 केव्ही विद्युत लाईन के नीचे करंट फैलाने के उद्देश्य से विद्युत लाईन बिछाने के प्रमाण मिले। जाँच के दौरान चार संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया। समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा तेन्दुए के शिकार के प्रकरण 24 घंटे से भी कम समय में जाँच कार्यवाही पूर्ण कर आरोपियों मोहन वल्द चतरू कुमरे, शिवकुमार व हरलाल उईके, देवेन्द्र सिंह वल्द बोहरन कर्वेती तथा रामदास वल्द ब्रजलाल तेकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसमें क्षेत्र संचालक पी.टी.आर. देवा प्रसाद, वनमण्डलाधिकारी दक्षिण सिवनी (सा.) सुदेश माहिवाल का दिशा निर्देशन, जॉच अधिकारी एवं उपवनमंडलाधिकारी योगेश कुमार पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी रुखड़ दानसी उईके, डॉग स्क्वाड से सुन्दर डॉग हेण्डलर नरेन्द्र मरावी एवं सोमजी इनवाती रूखड़ परिक्षेत्र से वनपाल मानसिंह बनवाले, दशोदलाल कुडेपा, वनरक्षक चेतराम कुमरे, राजेश निर्मलकर, अजय कुमरे, श्यामलाल विश्वकर्मा, रूपचंद पटले, लोकेश मर्सकोले, अनिल बघेल, सुरेन्द्र उईके, तथा उड़नदस्ता सिवनी से वनरक्षक अर्पित मिश्रा, भूपेन्द्र ठाकुर एवं अन्य स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *