सिवनी

14 से 28 जनवरी 2023 तक आनंद उत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग ने ली बैठक

सिवनी 30 नवंबर 2020 (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश शासन के आनंद विभाग के राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य ष्आनंद उत्सव-2023 मनाया जायेगा। इस अवधि में नागरिकों की सहभागिता करते हुए ग्राम, विकासखंड तथा जिला स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले में आनंद उत्सव-2023 कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, राज्य आनंद सस्थान के मास्टर ट्रेनर, आंनद सहयोगियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की कार्ययोजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने आनंद उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से अधिकतम नागरिकों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन को तनावमुक्त कर आनंद का संचार करने के लिये नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में तय कार्यक्रम अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनंद उत्सव कार्यक्रम को जनसुमदाय का कार्यक्रम बनाया जाये। आयोजित गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों, महिला-पुरूष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग को शामिल करते हुए स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी,कुर्सी दौड़, पिठ्ठू/ सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि गतिविधियों को शामिल किया जाये।
कलेक्टर डॉ फटिंग नें आनंद मित्रों एवं विभागीय अधिकारियों से आनंद विभाग की अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से सुदूर ग्रामों में निवासरत जनजातीय वर्ग, बाल सुधार गृह में निवासरत बच्चों तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए अल्प विराम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स एवं आनंद सहयोगियों को शासकीय कर्मियों में कार्य के दबाव में कमी तथा उनकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए समय प्रबंधन के लिए कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं आनंद मित्रों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *