सिवनी 2 दिसबंर 2022 (लोकवाणी)। जिले में बीते दिवस 200 बोरी आईपीएल कंपनी का डीएपी जप्त किया था तथा उसके नमूना जांच हेतु भेजा गया था जो कि जांच के परिणाम में नकली पाया गया। जिस पर कृषि विभाग ने कोतवाली सिवनी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा है।
कृषि विभाग के उपसंचालक मोरिश नाथ ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी कृषि सिवनी प्रफुल्ल घोडेस्वार पदेन उर्वरक निरीक्षक, सहायक संचालक कृषि सिवनी पवन कुमार कौरव पदेन उर्वरक निरीक्षक एवं दल द्वारा बीते दिवस 13 नवंबर 2022 को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भैरोगंज सिवनी से मुगवानी रोड ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 5178 में 200 बैंग डी.ए.पी. उर्वरक आईपीएल कम्पनी की ट्रक पर भरी हुई पाई गयी थी, जहां कृषि विभाग ने आरोपी चालक गुलाब कोहले निवासी कटंगी के खिलाफ के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 का प्रकरण दर्ज कर प्राथमिकी सिवनी कोतवाली थाना में दर्ज करायी गई थी।
बताया गया कि जप्त उर्वरक का नमूना दिनांक 13 नवंबर 2022 को लिया जाकर परीक्षण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोग शाला उज्जैन भेजा गया था जिसमें उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला उज्जैन भेजा गया था जिसके प्राप्त परिणाम आईपीएल कम्पनी का डीएपी का नमूना का परीक्षण परिणाम अमानक स्तर का पाया गया है। परिणाम में कुल नाइट्रोजन 18.0 के स्थान पर 0.0 एवं उपलब्ध फॉस्फेस 46.0 के स्थान पर 4.07 पाया गया है। इस रिपार्ट के प्राप्त होने के बाद पूर्व में हुई प्राथमिकी में नकली पाए गए उर्वरक को लेकर भी कार्यवाही हेतु लेख किया गया हैं। विभागीय अधिकारियों को माने तो नकली पाए गए उर्वरक को लेकर भी अन्य धाराएं और बढायी जायेंगी।
कोतवाली सिवनी के प्रभारी महादेव नागोंतिया ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 7 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है तथा ट्रक को राजसात किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है।