सिवनी 29 जून 2022(लोकवाणी)। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लखनादौन, घंसौर तथा धनौरा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में 01 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 30 जून को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेंगें। मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया जायेगा।
