- कक्षा 12वीं व 10वीं में सिवनी जिले के दो-दो विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 सूची में शामिल
- हायर सकेण्डरी परीक्षा में श्रुति व हाई स्कूल परीक्षा में भारती जिले में अव्वल
सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जहां कक्षा 12 वी की प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में सिवनी जिले के 2 विद्यार्थियों ने स्थान पाया तथा जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में 09 विद्यार्थी शामिल है। इस तरह से जिले में कक्षा 10 की प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में 02 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है तथा जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में 6 विद्यार्थी शामिल है। इस बार कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 66.46 प्रतिशत व कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 56.81 प्रतिशत रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में कुल 15160 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें से 15102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जहां 8580 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 4983, द्वितीय श्रेणी में 3488, तृतीय श्रेणी में 109 विद्यार्थी रहे है तथा 2111 विद्यार्थियों को पूरक आयी है। मंडल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप-10 सूची में संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चंदनवाड़ा की छात्रा कुमारी प्रतिष्ठा पिता नीलमणि राय ने 488/500 अंक (97.60 प्रतिशत) प्राप्त कर सांतवा स्थान तथा शासकीय कन्या हाईस्कूल उगली की छात्रा कुमारी दीक्षा पिता रविन्द्र बिसेन ने 487/500 अंक (97.40 प्रतिशत) प्राप्त कर आंठवा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जिला स्तरीय टॉप-10 सूची में 6 विद्यार्थी शामिल है। हाईस्कूल परीक्षा में स्वाध्यायी रूप से 3861 विद्यार्थियों में 430 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जहां स्वाध्यायी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 11.13 प्रतिशत रहा है।
हायर सकेण्डरी परीक्षा में सिवनी जिले में कुल दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 11953 थी जिसमें से 11908 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जहां 7914 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें प्रथम श्रेणी में 5457, द्वितीय श्रेणी में 2450, तृतीय श्रेणी में 07 विद्यार्थी आए है। इसके अलावा 1685 विद्यार्थियों को कक्षा 12 वीं में पूरक आयी है। जिले में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कुल दो विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय प्रणीण्य सूची टॉप-10 में शामिल हुए है जिसमें जीव विज्ञान समूह से मिशन स्कूल छपारा की कुमारी सना अंजुम पिता मोहम्मद याकूब खान ने 487/500 अंक (97.40 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है वही गणित विषय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय केवलारी की छात्रा मुनमुन पिता ओमप्रकाश राय ने 482/500 अंक (96.40 प्रतिशत) प्राप्त कर सांतवा स्थान पाया है। इसके अलावा जिला स्तरीय टॉप-10 सूची में 9 विद्यार्थी शामिल है। इसके अलावा कक्षा 12वीं में 2101 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 587 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है तथा जिले में स्वाध्यायी परीक्षा का परिणाम 27.94 प्रतिशत रहा है।
शास. हाईस्कूल उगली का दबदबा कायम
’मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम मे जिले की शासकीय संस्था हाई स्कूल उगली की बालिकाओं ने प्रदेश और जिले की प्रवीण सूची मे अपना नाम दर्ज कराकर अपनी संस्था का नाम रोशन किया है मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में आठवे स्थान पर कुमारी दीक्षा बिसेन पिता रविन्द्र कुमार बिसेन ने 487/500 अंक प्राप्त किए। इसी तरह सिवनी जिले की प्रवीण सूची में हाई स्कूल उगली की छात्रा कुमारी भारती ठाकरे पिता चितरंजन ठाकरे ने 482/500 अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल उगली की ही छात्रा कुमारी चारु बोपचे पिता रामेश्वर बोपचे ने 478/500 अंकों के साथ जिले मे तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं संबधित प्राचार्य, शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की है कि सभी ने अपने-अपने प्रयास अनुसार परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। उन्होंने जारी परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण तथा अपेक्षा अनुरूप कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से अपील की है कि वे हताश न हों और भविष्य में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिये और अधिक प्रयास जारी रखें।
शिक्षा के क्षेत्र में ही आगे जाना चाहती है मुनमुन
गणित विषय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय केवलारी की छात्रा मुनमुन पिता ओमप्रकाश राय ने बताया कि कक्षा 12वीं की की पढायी के लिए उन्होंने कोचिंग की है तथा वे प्रतिदिन 4 घंटे पढायी करती रही है। आगे भविष्य के बारे में बताया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में ही आगे बढ़ता चाहती है।कक्षा 12 की सिवनी जिले की प्रवीण्य सूची
क्र. विद्यार्थी विद्यालय प्राप्तांक (प्रतिशत)
01 कु. श्रुति पिता अनिल कश्यप् एक्सीलेंस स्कूल, सिवनी 476/500 ( 95.20)
02 कु. प्रीति पिता स्वरूपचंद राय एक्सीलेंस स्कूल, सिवनी 467/500 ( 93.40)
03 कु. अंजलि पिता भोजलाल ठाकुर मिशन इंग्लिश मीडियम सिवनी 480/500 ( 96.00)
04 कु. देवांशी पिता बेनीसिंह पटले एक्सीलेंस स्कूल, सिवनी 479/500 ( 95.80)
05 आशीष पिता इंदल पंचेश्वर शास. हायर से. स्कूल गंगेरूआ 477/500 ( 95.40)
06 आदि पिता अभय जैन वांडर वर्ल्ड इंग्लिश लखनादौन 466/500 ( 93.20)
07 राजकुमार पिता प्रेमशंकर कौशल भावास अकादमी घंसौर सिवनी 4462/500 ( 92.40)
08 कु. रितिका पिता अनिल पंचेश्वर शास. हायर सेकेण्डरी गंगेरूआ 449/500 ( 89.80)
09 कु. सदफ़ अंजुम पिता मेहबूब खान शास. उर्दू हा. से. स्कूल, सिवनी 430/500 ( 86.00)
कक्षा 10वीं की जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची
क्र. विद्यार्थी विद्यालय प्राप्तांक (प्रतिशत)
01 कु. भारती पिता चितरंजन ठाकरे शास. कन्या हाई स्कूल, उगली 482/500 ( 96.40)
02 कु. सिमरन पिता जितेन्द्र सोनी दीप ज्योति एचएस स्कूल, केवलारी, 480/500 (96.00)
03 गुन पिता मनोज अग्रवाल सिटी एंजल पब्लिक स्कूल छपारा 478/500 (95.60)
04 कु. रिया पिता भजनलाल परिहार सरस्वती ज्ञान मंदिर बरघाट 478/500 (95.60)
05 कु. चारु पिता रामेश्वर बोपचे शासकीय कन्या हाईस्कूल, उगली 478/500 (95.60)
06 कु. सरस्वती पिता दिनेश गभने शासकीय हाई. स्कूल पीपरवानी 478/500 (95.60)