सिवनी, 05 दिसंबर 2022 (लोकवाणी)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कान्हीवाडा के बीट जाम अंतर्गत वन क्षेत्रों में सोमवार की सुबह सिवनी-मंडला मार्ग पर मोटर साइकिल से सागौन (चरपट) का अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग की टीम ने एक मोटरसाइकिल व वनोपज 8500 रूपये की जब्त किया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र कान्हीवाडा के परिक्षेत्र अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वन कान्हीवाडा परिक्षेत्र का गश्ती दल गश्ती कर रहा था इस दौरान बीट जाम अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर, मोटर साइकिल से सागौन चरपट का अवैध परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को देखा गया जो गश्ती दल को देखकर मोटरसाइकिल छोडकर फरार हो गया।
आगे बताया कि गश्ती दल द्वारा मौके पर मिले वनोपज अवैध सागौन चरपट कीमती 8500 रूपये व मोटरसाइकिल की पंचनामा कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे में लिया। और अज्ञात आरोपित के विरूद्ध वन अपराध दर्ज किया गया है। जब्त की गई मोटरसाइकिल बिना नंबर की है। वहीं टीम फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
