सिवनी/घंसौर 14 मार्च (लोकवाणी)।जिले के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय घंसौर में 13 मार्च की रात वार्ड क्रमांक 6 के आवासीय क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के अंदर जमकर कर्मचारियों की बीच हुए विवाद में जमकर लाठ चलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस घटना में आसपास रहने वाले लोगों की भीड एकत्र हो गई थी। वहीं घटना में क्षेत्र की शांति भंग होने के बाद भी पुलिस प्रशासन की कार्यवाही शून्य रही है।
सूत्रों की माने तो शराब ठेकेदार के कर्मचारी ही आपस में लड़ रहे थे और आवासीय क्षेत्र घंसौर के वार्ड क्रमांक 6 के रहवासियों के लिए यह घटना परेशानी का कारण बन गई। ज्ञात हो कि आवासीय क्षेत्र में संचालित उक्त शराब दुकान को हटाने के लिए पूर्व में भी कई बार रहवासियों ने आवेदन कलेक्टर सिवनी को दे चुके है लेकिन अभी तक शराब ठेकेदार को ही संरक्षण मिला है और आशांति का वातावरण क्षेत्र में बना हुआ है। यहां के रहवासियों की माने तो आए दिन शराब दुकान में विवाद होते रहते है और इस कारण से रात में लोगों की नींद में व्यवधान उत्पन्न होता है।
घटना के संबंध में जानकारी है कि लायसेंसी ठेकेदार के कर्मचारियों और मैनेजर के बीच विवाद की स्थिति बनी थी जहां मैनेजर अधिनस्थ कर्मचारी की लाठी से पिटायी कर रहा था। इस घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा और आवासी क्षेत्र की शांति भंग होती रही। हांलाकि इस मामले में स्थानीय घंसौर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। पिछले एक वर्ष से आसपास के लोग शराब दुकान में आए दिन होने वाले विवादों के कारण परेशान है और प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी कुछ नहीं कर रहा है। देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 6 की उक्त शराब दुकान क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इस घटना को लेकर घंसौर नगर निरीक्षक रमन सिंह मरकाम से बात की गई तो उन्हांेने बताया कि 13 मार्च को में अवकाश पर था और बाहर थे।
