सिवनी 14 मार्च (लोकवाणी)।जिले के किसानों को यूरिया वितरण में अव्यवस्था, जॉच प्रतिवेदन पर कार्यवाही, निलंबन से बहाली एवं दुकानों के निर्माण में अनियमित्ता के संबंध में सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न उठाये।
मध्यप्रदेश पंचदश विधानसभा के चतुर्दश सत्र में विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा किसानों को यूरिया वितरण में अव्यवस्था के संबंध में किये गये प्रश्न का उत्तर देते हुए किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा सतत निगरानी की जाकर तथा विभागीय अमले सहकारी एवं निजी उर्वरक वितरण केन्द्रों पर ड्यूटी लगाकर यूरिया उर्वरक विक्रय कराया गया साथ ही निजी विक्रेंताओं को विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों में काउंटर लगवाकर यूरिया विक्रय कराया गया। विगत वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वर्ष अभी तक 22598 मेट्रिक टन यूरिया अधिक वितरण हुआ है। यूरिया उर्वरक की उपलब्धता में कमी जैसी स्थिति नही रही है। इसके साथ ही जॉच प्रतिवेदन पर कार्यवाही से जुडे प्रश्न का उत्तर देते हुए पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा 15 दिवस में जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के जो निर्देश दिये गये थे, उसके परिपालन में जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जॉच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सिवनी में म.प्र. राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 89 के तहत दिनांक 20.02.2023 को प्रकरण क्रंमाक 14/2022-23 दर्ज किया गया है, जिसमें प्रकरण पर निराकरण पश्चात गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही की जावेगी।