सिवनी / लखनादौन 24 अगस्त (लोकवाणी)। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार लखनादौन को जिला बनाने की 100 वर्ष से अधिक पुरानी मांग पूर्ण कराने के लिये जागरूक नागरिक व संगठन सहित राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व पद अधिकारी लामबंद हो रहे है। गुरुवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शासन प्रशासन को अंतिम चेतावनी के उद्देश्य से, एवं निकट भविष्य में लखनादौन को जिला बनाये जाने को लेकर बंद कमरे में ठोस और कड़े निर्णय लिए है, जिसमें शुक्रवार 25 तारीख को दोपहर करीब 1 बजे राम मंदिर लखनादौन में सभी क्षेत्र वासी एकत्रित होकर, दशहरा मार्ग से होते हुए तहसील परिसर में एकत्रित होकर एक नुक्कड़ सभा के बाद एसडीएम लखनादौन को ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में शासन को करीब एक सप्ताह का समय देने के बाद भी ज़ब कोई कड़े निर्णय नहीं लिए जायेंगे, तब जिला बनाओ संघर्ष समिति चरण बद्ध आंदोलन की रुख अपनायेगी।

विदित हो कि बैठक में घंसौर को नगर पंचायत बनने की मांग पर भी विचार किया गया, जहां निर्णय लिया गया कि आंदोलन में इस मांग को भी शामिल कर सरकार पर दवाब बनाया जाएगा। कोर कमेटी ने लखनादौन को जिला बनाये जाने हेतु एक नक्शा भी पास कर दिया है जिसमें छपारा, घंसौर, धनौरा को भी शामिल किया गया है।