सिवनी

अब परीक्षा हाल में नहीं पहुंच सकेंगे मोवाईल व पर्स, डीईओ ने जारी किए आदेश

सिवनी 14 मार्च (लोकवाणी)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल के निर्देशानुसार हाईस्कूल व हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन गत 1 मार्च से हाईस्कूल एवं 2 मार्च .2023 से हायरसेकेण्डरी परीक्षा चल रही है। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने 14 मार्च 2023 को आदेश जारी किए है कि परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाये गये मोबाइल फोन एकत्रित किये जाकर केन्द्राध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर अलमारी को सील करायेगें। उक्त अलमारी को परीक्षा अवधि समाप्त होने के आधे घंटे उपरांत हीं खोली जायेगी। इसके अतिरिक्त कोई भी छात्र मोबाइल फोन परीक्षा केन्द्र परिसर में नहीं ला सकेगा।
बताया गया कि इस संबंध में परीक्षार्थियों को आवश्यक समाझाईश के साथ नोटिस बोर्ड एवं परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर इसकी सूचना भी चस्पा की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों संज्ञान में आया है कि केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ परीक्षा समय में पर्स में मोबाइल  व अन्य सामग्री परीक्षा कक्ष में ले जा रहे है, जो कि मंडल के निर्देशों के विपरीत है।
डीईओ सिवनी के द्वारा समस्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ को निर्देशित किया  ह, कि आगामी परीक्षा दिवसों में परीक्षा संचालन के समय कक्ष में मोबाईल, पर्स, इलेक्ट्रानिक गैजेट एवं अन्य सामग्री जो परीक्षा से संबंधित ना हो साथ न ले जावें। यदि निरीक्षण उड़नदस्तादल को उक्त सामग्री परीक्षा हॉल में पाई जाती है, तो संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *