सिवनी 29 मार्च (lokwani)। जिले में 10 हजार की रिश्वत लेते मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपयंत्री को लोकायुक्त जबलपुर के दल ने बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि आवेदक विद्युत ठेकेदार सुरेंद्र सिंह पिता श्री राजकुमार ठाकुर उम्र 37 वर्ष नागपुर रोड खैरीटेक सिवनी द्वारा ग्राम मुंगवानी विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में कृषक बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार्मर एवं 9 एलटी पोल लगना था, जिसका एस्टीमेट उपयंत्री जगदीश परिहार विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी द्वारा तैयार करने के एवज में 10000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी, शिकायत सत्यापन उपरांत आज 29 मार्च को आरोपी जगदीश परिहार उपयंत्री एवं सह आरोपी नरेंद्र बंदेल को ₹10000 रिश्वत राशि हाथ में ग्रहण करने पर कार्यालयीन कक्ष, विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी जिला सिवनी में पकड़े गए ।
बताया गया कि इस प्रकरण में जगदीश पिता यतेंद्र परिहार उम्र 31वर्ष पद उपयंत्री कार्यालय विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी कला जिला सिवनी व सह आरोपी नरेंद्र पिता श्री शिवकुमार बंदेल उम्र 28 वर्ष प्राइवेट व्यक्ति निवासी ग्राम मुंगवानी कला जिला सिवनी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।