सिवनी 15 मई (लोकवाणी)। जिले के थाना बरघाट बरघाट अंतर्गत ग्राम मगरकठा में 12 साल के बालक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हृदय विदारक इस वारदात को लेकर पुलिस ने तीन नावालिक को हिरासत में लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम खून से लथपथ बालक का शव घर के पास बोरे में मिला था, जिसका गला साइकिल की चौन लपेटकर दबाया गया था। वहीं शरीर पर चाकू से वार करने के निशान दिखायी दिए। पुलिस के अनुसार मृतक बालक की पहचान दीपांक उर्फ दीपू पुत्र सतीश भारद्वाज (12) ग्राम मगरकठा निवासी के रूप में हुई। सोमवार सुबह बरघाट अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि तीन नावालिकों ने मिलकर दीपांश की हत्या की है। उक्त नावालिक की हत्या के संबंध में जानकारी के अनुसार मगरकठा गांव के तीन अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है इनकी उम्र 11 से 16 साल के मध्य की बतायी गई है। हत्या का कारण नावालिक की बहन से छेड़छाड करना बताया गया है। तीनों नावालिकों ने प्लान करके एक के घर में दीपांक को बुलाया था तथा उसे पत्थर, चाकू से हमला कर मार डाला। घटना के शव को तीनों नाले में फेंकने के लिए जा रहा थे तभी एक महिला वहां आ गई और तीनों ने शव को आंगन में छोडकर भाग गए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने तीनों नावालिकों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है तथा किशोर न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया जहां तीनों को बाल सुधारालय भेज दिया गया है।