सिवनी। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 18 जून दिन रविवार को बारापत्थर स्थित होटल अभिनंदन में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल जी शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव जी द्वारा की जाएगी।
विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स जबलपुर के अध्यक्ष रवि गुप्ता एवं पदाधिकारी गण तथा बालाघाट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया एवं पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिवनी चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य विधिवत शपथ लेकर अपना अपना दायित्व संभालेंगे।
इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संजय कुमार मालू सचिव श्री दौलत सेवलानी एवं संरक्षक गण श्री सुदर्शन बाझल, श्री नरेश दिवाकर, श्री अनिल सिंघानिया, श्री प्रसन्न चंद मालू एवं श्री सुनील नाहर द्वारा सभी आमंत्रित सदस्यों से कार्यक्रम में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया गया है।
