सिवनी। जिले की बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम गोरखपुर मे गुरूद्वारा के सामने स्थित चाय पान टपरी से 700 ग्राम अवैध गाँजा जब्त किया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि रविवार 18 जून को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर में दबिश दी गई जहाँ पर गुरदीप पिता मोहन सिंह सरदार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम गोरखपुर टेक द्वारा अपनी चाय पान टपरी पर ट्रक ड्रायवरो व आने जाने लोगो को गांजा बेचने का कार्य कर रहा था जिस पर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 700 ग्राम अवैध रूप से गाँजा जब्त कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
