सिवनी 16 जुलाई (लोकवाणी)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 19 जुलाई को जिले में विकास पर्व के तहत आगमन प्रस्तावित है। पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन हो गया है जहां अब शिवराज सिंह सिर्फ सिवनी आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल वापिस हो जायेंगे।
विकास और जनकल्याण के माध्यम से प्रदेश को खुशहाल बनाने वाले भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री का शिव की नगरी में भव्यता के साथ स्वागत किया जायेगा भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है । अपने लाडले मुख्यमंत्री के स्वागत का सभी को अवसर प्राप्त हो इसके लिये जिला भाजपा द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही है।
भाजपा द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे सुकतरा हवाई पट्टी से सीधे सिवनी आगमन होगा यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं जनप्रतिनिधि अगवानी करेंगे। सुकतरा हवाई पट्टी से विकास पर्व यात्रा के तहत मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय सिवनी के छिंदवाड़ा चौक पहुँचेगे, जहाँ आदि शंकराचार्य स्तंभ का भूमिपूजन किया जायेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक मठ तालाब होते हुये ढीमरी मोहल्ला से बस स्टैण्ड होते हुये दलसागर तालाब के किनारे से होते हुये दलसागर तालाब के मुख्य घाट कालेज रोड पहुँचेगे। उक्त भैरोगंज की ओर जाने वाले मार्ग में मुख्य घाट के समीप मंचीय कार्यक्रम होगा और इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनजाति गौरव राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना स्थल पर दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्याे का भूमिपूजन करेंगे तथा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम के पश्चात 19 जुलाई की शाम को ही भोपाल वापसी होगी।