दिल्ली/मंडला। 12 जुलाई (लोकवाणी)। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर निवासी ठाकुर राम विश्वकार्मा के पुत्र दिपांशू विश्वकर्मा को फैशन व मॉडलिंग में बेस्ट मॉडल रॉयल आईकॉनिक अवार्ड से ह्यूमन राईट्स प्रोटेक्शन कौंशिल के चेयरमेन एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर दीपक मित्तल सहित बॉलीवुड अभिनेता राकेश बेदी व किश्वर मर्चेंट ने सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित रॉयल आईकॉनिक अवार्ड में देश के कई बड़े दिग्गजों को अपने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने व किसी न किसी क्षेत्र में किया। एक नए मुकाम की बुलंदियों पर पहुंचने के साथ-साथ देश की युवा पीढ़ी को नए अवसर प्रदान करवाने के लिए रॉयल आईकॉनिक अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बॉलिवुड सितारों के साथ कई हस्तियों ने अपनी शिरकत की।
मंडला जिले के रामनगर के समाज सेवी एवं दिल्ली के मशहूर व्यवसायी श्री ठाकुर राम विश्वकर्मा व श्रीमति रीता विश्वकर्मा के सुपुत्र दीपांशु विश्वकर्मा को रॉयल आईकोनिक पुरस्कार मिलने पर मंडला जिले का रोशन किया है वही इस अवसर पर परिवारजनों सहित शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है।