सिवनी 19 अगस्त (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय के बारापत्थर क्षेत्र के शास्त्री वार्ड में हनुमान मंदिर के समीप 18 अगस्त की रात गोली चलने की घटना में 28 वर्षीय योगेश अग्रवाल की मौत हो गई। इस प्रकरण मेें कोतवाली सिवनी पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य दो तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात नगर के बारापत्थर क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए अज्ञात व्यक्तियों ने 28 वर्षीय योगेश अग्रवाल सिवनी निवासी पर हमला कर दिया और गोली चला दी, जहां योगेश को सीने में गोली लगी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
घायल अवस्था में योगेश अग्रवाल को पहले निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे उपचार हेतु इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भेजा गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए शुक्रवार की रात ही नागपुर रेफर कर दिया गया है। नागपुर पहुंचने के बाद इलाज के दौरान योगेश अग्रवाल की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी नगर निरीक्षक सतीश उईके ने बताया कि उक्त घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई तथा बारापत्थर क्षेत्र के ही डहेरिया परिवार ने हमला किया था और योगेश अग्रवाल की गोली लगने से मौत हुई है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में योगेश अग्रवाल की मौत हो गई है तथा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही अन्य दो आरोपियों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है।