मध्य प्रदेश सिवनी

बस टर्मिनल बीज निगम की भूमि पर बनाये जाने पर बनी सहमति, सोमवार को सौंपा जायेगा ज्ञापन

सिवनी 02 सितंबर (लोकवाणी)। विगत एक सप्ताह से इस स्थान पर नवीन बस टर्मिलन बनाये जाने का विरोध सोशल मीडिया पर नगर के जागरूक नागरिकों एवं युवाओं द्वारा किया जा रहा था, शनिवार को दोपहर 2 बजे डूंडासिवनी स्थित मोती महल लॉन में बैठक हुई, इस दौरान उपस्थित आम नागरिकों के विचार लिये गये। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोर्ड की पुर्न घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत वर्तमान में स्थित प्राईवेट बस स्टेंड के पीछे जेल विभाग की भूमि में से 4 एकड़ में नवीन बस टर्मिनल का निर्माण करने हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जहां वंशिका कंस्ट्रेक्शन को बोर्ड ने निर्माण कार्य हेतु अधिकृत भी कर दिया है।
मोती महल लॉन में आयोजित बैठक में उपस्थितजनों के द्वारा निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिला कलेक्टर सिवनी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर नवीन स्थल पर टर्मिनल बनाये जाने का अनुरोध किया जायेगा। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में वैकल्पिक रूप से तीन स्थान सुझाव के दौरान आये, आम सहमति से रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बीज निगम की 40 हेक्टेयर भूमि में से आवश्यकता अनुसार भूमि अधिग्रहण कर नवीन टर्मिनल बनाये जाने पर विचार हुआ।
बीज निगम की भूमि से नागपुर-जबलपुर फोरलेन, छिंदवाड़ा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग, मंडला, बालाघाट, कटंगी जाने वाले मार्ग सीधे जुड़े हुए है। कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से प्रस्ताव दिया जायेगा कि नवीन टर्मिनल से नागपुर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सतना, सीधी, रीवा, इलाहबाद, सागर, रायपुर व अन्य महानगरों की ओर जाने वाली बसों को संचालित किया जाये।

बीज निगम की भूमि सुविधाजनक
वर्तमान में स्थित दो सरकारी एवं एक प्राइवेट स्टेंड से जिले के सभी 8 विकासखंडों एवं ग्रामीण अंचलों तक यात्री बसें यथावत संचालित की जाये ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों से आने वाले नागरिकों को बुधवारी बाजार, नेहरू रोड तक जाने में कोई दिक्कत न हो, साथ ही कलेक्टर परिसर और न्यायालय के कार्यों से आये ग्रामीणों को भी इस नवीन सुविधा से कोई परेशानियां नही होगी। इसके अलावा मुख्य मार्ग जीएन रोड पर यातायात का दबाब कम होगा, जिससे ट्रेफिक जाम की स्थिति बनना समाप्त हो जायेगी। स्टेशन के सामने टर्मिनल बनने से यात्रियों को ट्रेन एवं बस दोनों से सफर करने का विकल्प भी आसानी से मिलेगा तथा थोक सब्जी मंडी अत्यंत नजदीक होने से किसानों को भी अपनी उपज लाने में सुविधा होगी।

अन्यंत्र दो विकल्प पर हुआ विचार
बैठक में दो अन्य स्थलों के सुझाव भी वैकल्पिक तौर पर रखे गये जिसमें अकबर वार्ड स्थित डालडा फैक्ट्री के सामने उद्योग विभाग की खाली पड़ी 7 एकड़ रिक्त भूमि के अलावा ग्राम बीझावाड़ा में जिला पंचायत कार्यालय के समीप पूर्व से जिला प्रशासन द्वारा बस स्टेंड के लिए आरक्षित की गई ढाई हेक्टेयर जमीन पर भी विचार किया गया। बताया गया कि सोमवार को युवाओं व जागरूक नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर क्षितिज सिंघल से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगा। प्रशासनिक तौर पर मिलने वाले संकेतों के उपरांत ही एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर सूचना देकर बस स्टेंड टर्मिनल को नवीन स्थान पर ले जाने के लिए आगे की रणनीति बनायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *