मध्य प्रदेश सिवनी

छपारा में 60 हजार की रिश्वत लेते विद्युत मंडल के सहायक यंत्री व कम्प्यूटर आपरेटर धराये

सिवनी 18 दिसबंर (लोकवाणी)। जिले में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अंभियंता कार्यालय छपारा में किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य की आड में 60 हजार की रिश्वत लेते हुए दो आरोपियों को लोकायुक्त जबलपुर के दल ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक स्पप्निल दास ने बताया कि आवेदक कलीम खान पिता मोहम्मद इकबाल ग्राम कंजई ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मोहम्मद मकबूल खान विद्युत ठेकेदार की तरफ से ग्राम टाकला में किसान संत कुमार अन्य किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया था। उक्त कार्य पूर्ण होने के बाद 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के हैंडओवर होना था। इस कार्य को हैंडओवर लेने तथा फाइल पर हस्ताक्षर करने के एवज में आरोपी शैलेंद्र नाथ सहायक यंत्री द्वारा 60 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी जब आरोपी के कार्यालय रिश्वत राशि लेकर पहुंचा तो आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि को कार्यालय में पदस्थ मयंक कुमार साहू कंप्यूटर ऑपरेटर को देने को कहा गया, जहां आरोपी सहायक यंत्री के कहने पर मयंक कुमार साहू के द्वारा रिश्वत राशि प्रार्थी से लेकर अपने पास रख ली गई। उक्त दोनों आरोपी एवं सह आरोपी को लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा सोमवार कोे 60 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त जबलपुर द्वारा की गई इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं चार सदस्यीय दल शामिल रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *