सिवनी। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिवनी से 300 क्विंटल एचएमटी चांवल सहयोग भेजा जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष अग्रावाल सहित अन्य वरिष्ठजन अयोध्या भेजी जा रही इस भेट को 18 जनवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे मठ मंदिर से रवाना करेंगे ।
आलोक दुबे ने बताया कि सिवनी जिले के राईस मिलर्स द्वारा यह भेंट प्रदान की गयी है जिसे व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा अयोध्या के लिये रवाना किया जा रहा है। अयोध्या जाने वाली इस भेंट के ट्रक को धर्म ध्वज के साथ शोभा यात्रा के रूप में रवाना किया जायेगा। यह चांवल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन में भंडारा प्रसादी के लिये उपयोग होगा और सिवनी जिले का सहयोग अंकित होगा जो हमारे जिले के लिये सौभाग्य का विषय है।
